Skip to main content

रेलयात्रा सूची: 2017

2005-2007 | 2008 | 2009 | 2010 | 2011 | 2012 | 2013 | 2014 | 2015 | 2016 | 2017 | 2018 | 2019

क्रम संकहां सेकहां तकट्रेन नंट्रेन नामदूरी
(किमी)
कुल दूरीदिनांकश्रेणीगेज
1दिल्लीहावड़ा12312कालका हावड़ा मेल144115388116/01/2017सेकंड़ एसीब्रॉड़
2हावड़ादिल्ली12311हावड़ा कालका मेल144115532224/01/2017सेकंड़ एसीब्रॉड़
3दिल्लीगाज़ियाबाद14312आला हज़रत एक्स2015534207/03/2017शयनयानब्रॉड़
4गाज़ियाबादसाहिबाबाद64471ईएमयू615534807/03/2017साधारणब्रॉड़
5साहिबाबाददिल्ली शाहदरा64151ईएमयू815535607/03/2017साधारणब्रॉड़
6दिल्लीकरनाल14011दिल्ली होशियारपुर एक्स12315547908/03/2017शयनयानब्रॉड़
7करनालसब्जी मंडी12414पूजा एक्स12015559909/03/2017साधारणब्रॉड़
8हज़रत निज़ामुद्दीनवडोदरा12904स्वर्ण मंदिर मेल98515658414/03/2017शयनयानब्रॉड़
9वडोदराअहमदाबाद19017सौराष्ट्र जनता एक्स10015668415/03/2017साधारणब्रॉड़
10अहमदाबादरणुज52914अहमदाबाद रणुज पैसेंजर13315681715/03/2017साधारणमीटर
11रणुजकलोल52913रणुज अहमदाबाद पैसेंजर10615692315/03/2017साधारणमीटर
12अहमदाबादजेतलसर22957सोमनाथ एक्स32415724715/03/2017शयनयानब्रॉड़
13जेतलसरढसा52931जेतलसर ढसा पैसेंजर10415735116/03/2017साधारणमीटर
14ढसावेरावल52930ढसा वेरावल पैसेंजर19015754116/03/2017साधारणमीटर
15जुनागढ़देलवाड़ा52952जुनागढ़ देलवाड़ा पैसेंजर16015770117/03/2017साधारणमीटर
16देलवाड़ाऊना52951देलवाड़ा जुनागढ़ पैसेंजर615770717/03/2017साधारणमीटर
17भावनगर पराबोटाद59204भावनगर सुरेंद्रनगर पैसेंजर8915779618/03/2017साधारणब्रॉड़
18बोटादगांधीग्राम52940बोटाद गांधीग्राम पैसेंजर15415795018/03/2017साधारणमीटर
19अहमदाबादमहेसाना19027विवेक एक्स6715801718/03/2017साधारणब्रॉड़
20महेसानाआंबलियासन79432महेसाना अहमदाबाद डीएमयू1715803419/03/2017साधारणब्रॉड़
21आंबलियासनविजापुर79486रेलबस4115807519/03/2017साधारणमीटर
22कलोलअहमदाबाद19032योगा मेल4915812419/03/2017साधारणब्रॉड़
23अहमदाबाददिल्ली सराय रोहिल्ला12915आश्रम एक्स92915905319/03/2017शयनयानब्रॉड़
24नई दिल्लीफ़िरोज़पुर छावनी12137पंजाब मेल38615943912/04/2017शयनयानब्रॉड़
25फ़िरोज़पुर छावनीहुसैनीवाला
मेला स्पेशल815944713/04/2017साधारणब्रॉड़
26हुसैनीवालाफ़िरोज़पुर छावनी
मेला स्पेशल815945513/04/2017साधारणब्रॉड़
27फ़िरोज़पुर छावनीदिल्ली किशनगंज12138पंजाब मेल38215983713/04/2017शयनयानब्रॉड़
28दिल्लीधनबाद12312कालका हावड़ा मेल119316103018/04/2017थर्ड एसीब्रॉड़
29धनबादराँची53335धनबाद राँची पैसेंजर16716119719/04/2017साधारणब्रॉड़
30राँचीआनंद विहार टर्मिनल12817झारखंड़ एक्सप्रेस130316250019/04/2017थर्ड एसीब्रॉड़
31हज़रत निज़ामुद्दीनरायपुर22868हमसफ़र एक्सप्रेस124016374003/05/2017थर्ड एसीब्रॉड़
32केन्द्रीअभनपुर58711केन्द्री-धमतरी पैसेंजर616374604/05/2017साधारणनैरो
33अभनपुरराजिम58719अभनपुर-राजिम पैसेंजर1716376304/05/2017साधारणनैरो
34राजिमअभनपुर58718राजिम-अभनपुर पैसेंजर1716378004/05/2017साधारणनैरो
35अभनपुरधमतरी58713केन्द्री-धमतरी पैसेंजर4916382904/05/2017साधारणनैरो
36रायपुरबिलासपुर18205दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस11016393904/05/2017साधारणब्रॉड़
37बिलासपुरहज़रत निज़ामुद्दीन22867हमसफ़र एक्सप्रेस112916506805/05/2017थर्ड एसीब्रॉड़
38नई दिल्लीनागपुर12626केरल एक्सप्रेस109016615822/08/2017शयनयानब्रॉड़
39नागपुरवर्धा51260नागपुर-वर्धा पैसेंजर7816623623/08/2017साधारणब्रॉड़
40वर्धाअमरावती51262वर्धा-अमरावती पैसेंजर10516634123/08/2017साधारणब्रॉड़
41अमरावतीबड़नेरा51261अमरावती-वर्धा पैसेंजर1016635123/08/2017साधारणब्रॉड़
42बड़नेरामुर्तिजापुर18030शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस4116639223/08/2017साधारणब्रॉड़
43मुर्तिजापुरअचलपुर52137मुर्तिजापुर-अचलपुर पैसेंजर7616646824/08/2017साधारणनैरो
44अमरावतीबड़नेरा51261अमरावती-वर्धा पैसेंजर1016647824/08/2017साधारणब्रॉड़
45बड़नेरासूरत18405पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस55416703224/08/2017शयनयानब्रॉड़
46सूरतभुसावल59075सूरत-भुसावल पैसेंजर33616736825/08/2017साधारणब्रॉड़
47भुसावलनरखेड़51183भुसावल-नरखेड़ पैसेंजर35616772426/08/2017साधारणब्रॉड़
48नरखेड़नागपुर11204जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस8616781026/08/2017साधारणब्रॉड़
49नागपुरइटारसी51829नागपुर-इटारसी पैसेंजर29816810827/08/2017साधारणब्रॉड़
50इटारसीनई दिल्ली12627कर्नाटक एक्सप्रेस79316890127/08/2017शयनयानब्रॉड़

नोट: दूरी दो-चार किलोमीटर ऊपर-नीचे हो सकती है।
भूल चूक लेनी देनी

कुछ और तथ्य:
कुल यात्राएं: 879 बार
कुल दूरी: 168901 किलोमीटर

पैसेंजर ट्रेनों में: 47642 किलोमीटर (491 बार)
मेल/एक्सप्रेस में: 49934 किलोमीटर (253 बार)
सुपरफास्ट में: 71325 किलोमीटर (134 बार)

ब्रॉड गेज से: 162774 किलोमीटर (817 बार)
मीटर गेज से: 3668 किलोमीटर (28 बार)
नैरो गेज से: 2459 किलोमीटर (34 बार)

बिना आरक्षण के: 72864 किलोमीटर (728 बार)
शयनयान (SL) में: 76835 किलोमीटर (121 बार)
सेकंड सीटिंग (2S) में: 2592 किलोमीटर (9 बार)
थर्ड एसी (3A) में: 12367 किलोमीटर (14 बार)
एसी चेयरकार (CC) में: 1361 किलोमीटर (5 बार)
सेकंड एसी (2A) में: 2882 किलोमीटर (2 बार)

4000 किलोमीटर से ज्यादा: 1 बार
1000 से 3999 किलोमीटर तक: 25 बार
500 से 999 किलोमीटर तक:  47 बार
100 से 499 किलोमीटर तक: 324 बार
50 से 99 किलोमीटर तक (अर्द्धशतक): 280 बार

किस महीने में कितनी यात्रा
महीनापैसेंजरमेल/एक्ससुपरफास्टकुल योग
जनवरी1769206959339771
फरवरी47904697490514392
मार्च658336021004920234
अप्रैल2002295444919447
मई3053142446829159
जून1393162545337551
जुलाई42124669481313694
अगस्त8061137741801139846
सितम्बर47393072474212553
अक्टूबर60684784575816610
नवम्बर3098247518127385
दिसम्बर1874478915968259



Comments

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब