Skip to main content

रोहांडा से कमरुनाग

इस यात्रा वृत्तान्त को आरम्भ से पढने के लिये यहां क्लिक करें
12 मई 2014, सोमवार
बताते हैं, पांच हजार साल पहले कोई रतन यक्ष था। उसने भगवान विष्णु को गुरू मानकर स्वयं ही प्रचण्ड युद्धकला सीख ली थी। उसे जब पता चला कि महाभारत का युद्ध होने वाला है, तो उसने भी युद्ध में जाने की ठानी। लेकिन वह चूंकि प्रचण्ड योद्धा था, उसने तय किया कि जो भी पक्ष कमजोर होगा, वह उसकी तरफ से लडेगा। यह बात जब कृष्ण को पता चली तो वह चिन्तित हो उठे क्योंकि इस युद्ध में कौरव ही हारने वाले थे और रतन के कारण इसमें बडी समस्या आ सकती थी। कृष्ण एक साधु का रूप धारण करके उसके पास गये और उसके आने का कारण पूछा। सबकुछ जानने के बाद उन्होंने उसकी परीक्षा लेनी चाही, रतन राजी हो गया। कृष्ण ने कहा कि एक ही तीर से इस पीपल से सभी पत्ते बेध दो। इसी दौरान कृष्ण ने नजर बचाकर कुछ पत्ते अपने पैरों के नीचे छुपा दिये। जब रतन ने सभी पत्ते बेध दिये तो कृष्ण ने देखा कि उनके पैरों के नीचे रखे पत्ते भी बिंधे पडे हैं, तो वे उसकी युद्धकला को मान गये। जब उन्होंने उसके गुरू के बारे में पूछा तो यक्ष ने भगवान विष्णु का नाम लिया। चूंकि कृष्ण स्वयं विष्णु के अवतार थे, तो उन्होंने उसे अपना विराट रूप दिखाया। यक्ष अपने गुरू के सामने नतमस्तक हो गया। कृष्ण ने अपनी चाल चली और गुरूदक्षिणा में रतन का सिर मांग लिया। रतन ने ऐसा ही किया। लेकिन उसकी इच्छा थी कि वह भी महाभारत का युद्ध अपनी आंखों से देखे, तो कृष्ण ने उसके सिर को वर्तमान कमरुनाग स्थान पर रख दिया।

तरुण भाई ने बताया कि ऐसी कथा तीन पात्रों की है- एक तो घटोत्कच के पुत्र की, दूसरी खाटू श्याम की और तीसरी यह। अब वे यह पता लगाना चाह रहे हैं कि इन तीनों में क्या सम्बन्ध है। खैर, जो हो।
रोहाण्डा से कमरुनाग की दूरी छह किलोमीटर है। रोहाण्डा समुद्र तल से 2140 मीटर की ऊंचाई पर है जबकि कमरुनाग 2860 मीटर पर। इससे ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि चढाई काफी तेज है। दो-दो बडे-बडे आलू के परांठे खाकर हम साढे नौ बजे रोहाण्डा से चल पडे। मैंने यहीं से अपनी ट्रैकिंग पोल निकाल ली थी। उन दोनों को भी कहीं से किसी डण्डे का इंतजाम करने को कह दिया। रास्ते में कहीं मिलेगा, ले लेंगे। पैदल यात्रा शुरू करते ही एक स्कूल है। यहां काफी बच्चे थे। एक बार बच्चों से रास्ता पूछा, उन्होंने तुरन्त बता दिया। सचिन ने कहा कि ये बच्चे गलत रास्ता बता रहे हैं। क्यों? तुझे कैसे पता कि गलत रास्ता है? बोला कि ये चढाई वाला रास्ता बता रहे हैं। मैंने कहा कि चढाई ही तो है। बोला कि हे भगवान!
पचास मीटर ऊपर पानी की एक टंकी मिली। यहां सभी बैठ गये। सचिन काफी मोटा है, कम से कम नब्बे किलो वजन रहा होगा। इतने में ही उसकी हालत खराब हो गई थी। बोला कि नीरज भाई, ट्रैकिंग ऐसी ही होती है क्या? मैं तो सोच रहा था कि सीधे-साधे रास्ते पर चलते जाना होगा। मैंने कहा कि यह तो बडा आसान ट्रैक है। पूरा रास्ता अच्छा बना हुआ है, लोगबाग भी आते जाते हुए मिल रहे हैं। फिर जहां हमें जाना है, वहां के बारे में भी हम निश्चिन्त हैं कि हमें रुकने को मिल जायेगा व खाना भी मिल जायेगा। हर जगह ऐसा नहीं होता। बोला कि हे भगवान!
एक घण्टे बाद यानी 2400 मीटर की ऊंचाई पर फिर एक टंकी मिली। यहां कई परिवार बैठे भोजन कर रहे थे। ये लोग भोजन अपने साथ लाये थे। यह एक खुली जगह थी और नीचे का नजारा शानदार दिख रहा था। साथ ही ऊपर वह स्थान भी दिख रहा था, जहां हमें जाना है। यहां हवा बडी तेज लग रही थी लेकिन बैठे रहने में आनन्द इतना आ रहा था कि आधे घण्टे यहां बैठे रहे और फोटो खींचते रहे। वास्तव में फोटो खींचने के लिये यह एक उत्तम जगह है।
जैसे जैसे समय बीतता जा रहा था, मौसम भी खराब होने लगा था। दूर कहीं गडगडाहट भी सुनाई दे रही थी। सचिन को चलना बहुत मुश्किल हो रहा था। वह दो कदम चलता, रुक जाता। बार-बार कहे जा रहा था कि अब चलना बसकी नहीं है। मैं उसकी बात समझ रहा था क्योंकि जब हम थक जाते हैं और चढाई खत्म नहीं होती तो कतई मन नहीं करता चलने का। लेकिन चलना तो पडता ही है। मैंने कहा कि तू अच्छा चल रहा है। बस, थोडी हिम्मत और बढा। मौसम खराब होने लगा है, बारिश होने लगी तो मुसीबत हो जायेगी।
जब हम 2720 मीटर की ऊंचाई पर थे यानी कमरुनाग से डेढ-दो किलोमीटर पहले, बूंदाबांदी शुरू हो गई। सचिन के पास रेनकोट नहीं था। फिर हवा भयंकर तेजी से चल रही थे। यह अत्यधिक ठण्डी भी थी। मैंने अपना ट्रैकिंग पोल सचिन को दे दिया था ताकि उसे कुछ आराम हो। बर्फ नहीं थी, इसलिये मैं बिना इसके चल सकता था। सचिन ने बताया कि ट्रैकिंग पोल के कारण उसकी स्पीड दोगुनी हो गई थी। इतनी ठण्ड के बावजूद भी वह पसीना-पसीना हो रहा था।
बूंदाबांदी हुई तो सचिन ने बडी ही करुण सी गुहार लगाई- हे भगवान कमरू, बस कुछ देर बारिश रुक जाये, मैं तुझे पांच रुपये चढाऊंगा। और बारिश रुक भी गई। सचिन खुश तो हुआ लेकिन सर्दी से बहुत परेशान था। मैंने उसे अपनी मंकी कैप दी, मोटे दस्ताने दिये और जुराबें दीं। उसने बताया कि उसकी उंगलियां सुन्न पडने लगी थीं।
एक बजे मन्दिर से करीब एक किलोमीटर पहले जहां कमरुनाग क्षेत्र का प्रवेश द्वार बना था, पहुंच गये। ऊंचाई है 2780 मीटर। यहां से मन्दिर तक पक्का कंक्रीट का रास्ता बना है। बादलों की गडगडाहट काफी बढ गई थी, तूफान चल ही रहा था। लग रहा था कि अब बरसा, अब बरसा। बल्कि माहौल ऐसा था कि बरस ही जाना चाहिये था, एकाध बूंद गिरती और फिर बन्द हो जाती। सचिन खुश था कि उसकी पांच रुपये की पुकार कमरू ने सुन ली है। मैंने कहा कि ज्यादा खुश मत हो। हम अभी भी नहीं पहुंचे हैं। अगर अभी भी बारिश शुरू हो गई तो मिनट भर के अन्दर दोनों भीग जायेंगे। देखना, हमारे वहां पहुंचते ही जोर की बारिश होगी।
और ऐसा ही हुआ। लग रहा था कि बारिश का देवता हमारी की प्रतीक्षा कर रहा था। जैसे ही हमें झील दिखी, मन्दिर दिखा, बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर पहले यहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने बकरे की बलि चढाई थी और प्रसाद बना रहे थे। सुरेन्द्र मूल रूप से गढवाली है, वह मीट खा लेता है। उसने प्रसाद चखा भी। हम दोनों शाकाहारियों ने नहीं चखा। एक से पूछकर हम मन्दिर की तरफ भागे। हमें कम्बल लेने थे। लेकिन बारिश में हम बदहवास ही रहे। आखिरकार जब बताई जगह पर कोई नहीं दिखा तो वापस भागे और एक दुकान में शरण ली। यहां चाय थी, पकौडियां थीं, जलेबियां थीं और कुछ देर बाद खाना भी बनेगा।
अब तक भयंकर बारिश शुरू हो गई थी। तूफान चल ही रहा था, जल्दी ही ओले भी पडने लगे। हम चाय पर चाय पीते रहे, पकौडियां खाते रहे और चूल्हे के पास आग सेंकते रहे। दुकान वाला अपनी दुकान की कमजोर छत से ओले हटाने में ही लगा रहा।
बारिश नहीं रुकी लेकिन घण्टे भर बाद जब कुछ कम हुई तो हम फिर भागे। यहां झील के चारों ओर कई धर्मशालाएं बनी हैं। सभी में कई-कई कमरे हैं और बिजली भी है। एक कमरे में हमने शरण ली और बारिश में ही मन्दिर कमेटी के यहां से बीस कम्बल ले आये। प्रति कम्बल बीस रुपये किराया लगता है। कुछ बिछाये, कुछ ओढ लिये। धर्मशाला के कमरों में रुकने का कोई किराया नहीं। इन कमरों के फर्श लकडी के बने थे जिससे नीचे से ठण्ड नहीं लगती। लेकिन पिछले दिनों कुछ मूर्ख लोगों ने सर्दी भगाने के लिये कमरे के बीचोंबीच आग जला ली थी जिससे फर्श का कुछ हिस्सा जल गया था।
शाम को अन्धेरा होने से पहले कुछ समय के लिये मौसम खुल गया जिससे हमने झील का एक चक्कर लगा लिया और कुछ फोटो भी खींच लिये। कमरुनाग का मन्दिर पूरी तरह लकडी का बना है, जैसे कि हिमाचल के ज्यादातर मन्दिर होते हैं।
यह स्थान एक और वजह से भी प्रसिद्ध है। इस झील में बहुत सोना-चांदी भरा पडा है। यहां कोई दानपात्र नहीं है, देव कमरू की आज्ञा के अनुसार यह झील ही दानपात्र है। लोग मन्नतें मांगते हैं तो अपनी हैसियत से अनुसार कीमती आभूषण इसमें चढा देते हैं। झील से इन्हें निकाला नहीं जाता। बताते हैं कि कुछ लोग सर्दियों में झील के जम जाने पर बर्फ तोडकर चुराने की कोशिश करते हैं, तो देव कमरु उन्हें तत्काल दण्डित भी कर देते हैं। गौरतलब है कि सर्दियों में यहां कोई नहीं रहता और ठण्ड के कारण झील जम जाती है।
फिर भी कम्बल आदि किराये पर देने से मन्दिर समिति का खर्च चलता है। इसी आमदनी से यहां इतनी सारी धर्मशालाएं हैं। इन्हें देखकर एकबारगी तो लगता है कि वन विभाग के रेस्ट हाउस होंगे।
हिमाचल में देवता मनुष्यों से बात करते हैं; तो मैं चाहता हूं कि किसी दिन कमरू का मन बदले और वह झील की सफाई करने का आदेश दे दे। जो भी इसमें से मिलेगा, उससे कुछ अच्छा काम किया जा सकता है।

कमरुनाग की चढाई पर सचिन

यह अशक्त श्रद्धालुओं को ले जाने वाली कुर्सी है। इसे चार लोग मिलकर उठाते हैं। (फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)





(फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)

गेहूं के खेत (फोटो: सुरेन्द्र)

फोटो: सुरेन्द्र)

(फोटो: सुरेन्द्र)






मन्दिर से एक किलोमीटर पहले मन्दिर क्षेत्र का प्रवेश-द्वार

आखिरी एक किलोमीटर पक्का रास्ता बना हुआ है।

कमरुनाग में बारिश

सुरेन्द्र खच्चर पर सवार

यहां कई धर्मशालाएं हैं। रुकने के लिये किसी से नहीं पूछना पडता। हम सबसे ऊपर वाली में रुके थे।


अरे, सचिन तो रह ही गया था। एक फोटो उसका भी हो जाये। (फोटो: सुरेन्द्र)


अगला भाग: कमरुनाग से वापस रोहांडा

चूडधार कमरुनाग यात्रा

1. कहां मिलम, कहां झांसी, कहां चूडधार
2. चूडधार यात्रा- 1
3. चूडधार यात्रा- 2
4. चूडधार यात्रा- वापसी तराहां के रास्ते
5. भंगायणी माता मन्दिर, हरिपुरधार
6. तराहां से सुन्दरनगर तक- एक रोमांचक यात्रा
7. रोहांडा में बारिश
8. रोहांडा से कमरुनाग
9. कमरुनाग से वापस रोहांडा
10. कांगडा रेल यात्रा- जोगिन्दर नगर से ज्वालामुखी रोड तक
11.चूडधार की जानकारी व नक्शा




Comments

  1. chalo tarun bhai ki muskil ka samadhan nikalte h
    ghatotchak ka beta aur khatu shayam ek hi h kyu ki maabharat ka yudh khatam hone k bad us k bete ki jyoti krishan ji me vilin ho gyi to vo khatu syam k nam se puje jane lage jin k matra sir ki puja hoti h aur ghatotchak k bete ka hi nam ratan v tha sayad alag alag tarike se kahani k patra badal gye.

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया नीरज। फोटो बहुत ही अच्छे हैं। हाँ,घटोत्कच का पुत्र बर्बरीक और खाटू श्याम एक ही हैं।

    ReplyDelete
  3. Ha ha ha ha hum be hai.....

    ReplyDelete
  4. बहुत ही खूबसूरत फोटो, आप लोगों ने खूब आनंद लिया.

    ReplyDelete
  5. photo dekhkar anand aa gaya neeraj bhai.ati sunder..jai kamru naag.

    ReplyDelete
  6. यह कहानी तो हमने भी कई बार सुन रखी है पर रतन का नाम नही सुना,हां बर्बरीक जो बाद मे खाटू श्याम जी के नाम से जाने जाते है उनके बारे मे सुना हुआ है

    इस यात्रा के फोटो जो सुरेन्द्र ने खिचे है वह भी शानदार आए है
    क्या सुरेन्द्र जी भी एक प्रोफ्रेन्शनल केमरा मैन है

    ReplyDelete
  7. किसी दिन इस झील पर डकैती डालनी पड़ेगी नीरज --हा हा हा हा मोटे होने के कारन मुझे भी चढाई में परेशानी होती है वरना मैं भी ट्रेक पर जाती ---

    ReplyDelete
  8. नीरज जी,
    आपके यात्रा वृत्तांत पड़ने में आनंद आ जाता है. लेकिन एक समस्या आ रही है, की फोटो कट कर आते है. जो यात्राओं के लेबल्स की स्लाइड किनारे तरफ रहती है उसके कारण फोटो पूरा नहीं दिखता ,जिस तरफ आप का नाम फोटो पर लिखा रहता है वो लगभग आधा काट जाता है. मैं गूगल क्रोम प्रयोग करता हूँ, क्या करें की फोटो पूरे दिखें ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब